बेखौफ अपराधियों ने अधेड़ को मारी तीन गोलियां, एक महिला घायल – पुलिस जांच में जुटी

Dharmendra Kumar
By -
0

 


शेखपुरा। अरियरी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कैमरा मोड़ के पास चार से पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने 65 वर्षीय कृष्णा धारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना में एक महिला भी घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी, एएसपी डॉ. राकेश कुमार और नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अरियरी थाना की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।मृतक के परिजन किन्तु देवी ने बताया कि कृष्णा धारी कोर्ट में गवाही देने गए थे। 




गवाही के बाद लौटते वक्त कैमरा मोड़ के पास घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही विकास कुमार नंदन कुमार और दो अन्य लोगों पर लगाया है।परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपितों ने करीब एक वर्ष पूर्व उनके दामाद की भी इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)