शेखपुरा। जिले के 32वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ पटेल ने ज़िलावासियों को शुभकामनाएं दीं और श्रद्धेय राजो बाबू को नमन किया। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि “31 जुलाई 1994 को शेखपुरा को जिला का दर्जा मिला, तब से यह निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, लेकिन अब भी कई महत्वपूर्ण काम बाकी हैं।”
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शेखपुरा के विकास के लिए प्रयास हो रहे हैं। वर्ष 2006 में पंचायती राज मंत्रालय ने शेखपुरा को देश के 250 सबसे गरीब जिलों में शामिल किया था, जिसके बाद से विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
आउटर रिंग रोड की मांग सबसे अहम
जीतेन्द्र नाथ ने कहा कि “शहर में पत्थर खनन के कारण भारी वाहनों का लगातार आना-जाना हो रहा है, जिससे यातायात की समस्या गंभीर हो गई है। ऐसे में आउटर रिंग रोड का निर्माण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।”
उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन शहर के बीच से गुजरने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। हाल ही में रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में रेलवे मंत्री से मुलाकात के बाद रेलवे ओवरब्रिज पर सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
केंद्रीय विद्यालय व फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट की मांग
उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के शिक्षा राज्य मंत्री रहते हुए बिहार में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मंजूरी दी है। जीतेन्द्र नाथ ने मांग की कि “शेखपुरा में बनने वाला केंद्रीय विद्यालय जिला मुख्यालय में स्थापित हो।”
साथ ही उन्होंने कहा कि “शेखपुरा जिला कृषि आधारित है, इसलिए यहाँ फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कराई जानी चाहिए, ताकि किसानों को सीधा लाभ मिले और जिला आकांक्षी से प्रगतिशील श्रेणी में आ सके।”
राजो बाबू को श्रद्धांजलि
प्रेस वार्ता में उन्होंने जिले के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजो बाबू को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर रालोमो जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल, प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव राहुल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव गुरु मुखिया, बिपिन चौरसिया, प्रदेश सचिव प्रमोद यादव, विनोद महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल कुशवाहा, श्याम सुंदर कुशवाहा, सुनील रजक, अमीर राज मंडल, सत्येंद्र नारायण सिंह और नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रेम गुप्ता मौजूद रहे।
Post a Comment
0Comments