बुजुर्ग मिठाई दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी,

Dharmendra Kumar
By -
0


शेखपुरा, जिले के चेवाड़ा नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग मिठाई दुकानदार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चेवाड़ा ऊपरी बाजार मोहल्ला निवासी हजारी हलवाई के 63 वर्षीय पुत्र शंकर हलवाई के रूप में हुई है।


घटना को लेकर मृतक के पुत्र विनोद हलवाई ने बताया कि रविवार रात उनके पिता ने अपनी बकरी को बाहर के कमरे में बांधा था। इसी दौरान कुछ कुत्तों ने बकरी को काट लिया। जब उनके पिता कुत्तों को भगाने के लिए बाहर निकले, तो पड़ोस का एक युवक उनसे गाली-गलौज करने लगा।सोमवार की सुबह जब शंकर हलवाई बकरी को पशु चिकित्सक से दिखाकर लौटे, तो उन्होंने उसी युवक से रात की गाली-गलौज को लेकर सवाल किया। इस पर युवक अपने साथियों के साथ भड़क उठा और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिर पर वार लगने से शंकर हलवाई मौके पर ही गिर पड़े।परिजन घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वहीं, स्थिति का जायजा लेने एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार व अंचल निरीक्षक राजीव कुमार भी चेवाड़ा पहुंचे। अधिकारियों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)