शेखपुरा। जिले के मेहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौरा गांव निवासी कन्हैया कुमार के घरों पर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार,चार महीने पूर्व हुई अपराह्न की घटना में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को टाउन थाना एवं मेहुस थाना पुलिस की संयुक्त टीम ढोल बाजे के साथ गांव पहुंची और फरार आरोपी कन्हैया कुमार के घरों पर सार्वजनिक रूप से इश्तिहार चिपकाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार महीने पहले हुई इस घटना में कुल तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जबकि शेष दो आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार हैं। कई बार दबिश देने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय के आदेश से यह कार्रवाई की गई।इश्तिहार चिपकाने के दौरान ढोल बाजे की आवाज से पूरा गांव गूंज उठा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने ऐलान किया कि आरोपी यदि जल्द ही न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अगली कार्रवाई के रूप में कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया चलाई जाएगी।गांव में हुई इस कार्रवाई से माहौल चर्चित हो गया। ग्रामीणों ने भी फरार आरोपियों से अपील की कि वे जल्द अदालत में पेश हों, ताकि उनके परिवार को किसी कानूनी परेशानी का सामना न करना पड़े
।
Post a Comment
0Comments