शेखपुरा। सावन माह की तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर जिले के गिरिहिंडा पहाड़ स्थित प्रसिद्ध बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों और भक्तों का तांता लगा रहा। इसी क्रम में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने भी मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया और जिले के लोगों की खुशहाली एवं अमन-चैन की कामना की।जलाभिषेक के बाद विधायक ने कहा,बाबा कामेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से जल अर्पित करता है,उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन का महीना आस्था और भक्ति का प्रतीक है और इस अवसर पर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करना परम सौभाग्य की बात है।मंदिर परिसर में जलाभिषेक के बाद विधायक ने उपस्थित श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें सावन की शुभकामनाएं दीं। मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।बताते चलें कि सावन की हर सोमवारी को जिले के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में भक्त गिरिहिंडा पहाड़ पर पहुंचकर बाबा कामेश्वर नाथ को जल अर्पित करते हैं
।
Post a Comment
0Comments