5 अगस्त 2019 : भारतीय गणराज्य का ऐतिहासिक।

Dharmendra Kumar
By -
0


— अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति ने रचा एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नया अध्याय

नई दिल्ली।
5 अगस्त 2019—भारत के संवैधानिक इतिहास में यह तिथि एक युगांतकारी परिवर्तन की साक्षी बनी। इसी दिन केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के निर्णायक नेतृत्व में एक साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 तथा 35A को समाप्त कर दिया।

इस निर्णय के साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख न केवल भारत की संवैधानिक मुख्यधारा में पूर्णतः एकीकृत हुए, बल्कि इन क्षेत्रों के नागरिकों को भी समान अधिकार, कर्तव्य और विकास के समान अवसर प्राप्त हुए।

संविधान की मूल भावना—"सभी नागरिकों को समानता, न्याय और अधिकार"—को धरातल पर साकार करने की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित हुआ।

पिछले छह वर्षों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। वह क्षेत्र जो वर्षों तक संघर्ष और अस्थिरता से जूझता रहा, आज शांति, विकास और विश्वास की ओर बढ़ चला है।

इस ऐतिहासिक निर्णय की छठी वर्षगांठ पर समस्त देशवासी एक स्वर में राष्ट्र की एकता और अखंडता को नमन करते हैं।

"एक राष्ट्र, एक संविधान, एक प्रतीक—यही है नया भारत, यही है आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना!"

इस गौरवपूर्ण अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)