अरघौती धाम पहुंचे विधायक विजय सम्राट, महिलाओं को किया सम्मानित – तेजस्वी की योजनाओं का दोहराया वादा।

Dharmendra Kumar
By -
0

शेखपुरा, सदर प्रखंड के अरघौती धाम में रविवार को राजद विधायक विजय सम्राट ने आयोजित महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय महिला और पुरुष मौजूद रहे। विधायक ने मंच से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय सम्राट ने कहा कि राजद की सरकार बनने पर हर मां-बहन को उनका हक़ और सम्मान” मिलेगा।उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि हर महिला को प्रतिमाह 2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 500 और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा दोहराया।विजय सम्राट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा,तेजस्वी यादव के वादों के बाद ही सरकार ने दबाव में आकर वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1,100 की है। राजद की सरकार बनते ही यह पेंशन 1,500 की जाएगी।कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने एक बार फिर साफ किया कि राजद सत्ता में आते ही इन योजनाओं को अमल में लाएगा।अरघौती धाम में हुए इस आयोजन से साफ है तेजस्वी यादव की घोषणाओं का वादा और नीतीश सरकार पर सीधा राजनीतिक वार।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)