शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में जहां सरकार ने अब तक बाढ़ घोषित नहीं किया है, वहीं राजद विधायक विजय सम्राट अपने स्तर से लगातार राहत कार्य चला कर पीड़ितों का सहारा बने हुए हैं।
गुरुवार को विधायक विजय सम्राट जीतवारपुर, प्राणपुर, आलापुर और पानापुर गांवों में कैंप लगाकर हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मिलकर एक हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सूखा राशन, चूड़ा गुड़ मोमबत्ती चॉकलेट समेत अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई।
यही नहीं, महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए विधायक ने हर महिला को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया। भीड़ से घिरे राहत शिविर में चारों गांवों के लोग उमड़ पड़े और विधायक विजय सम्राट के इस सेवा भाव की जमकर सराहना की।
विधायक ने मौके पर कहा – “बाढ़ घोषित हो या न हो, पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक हमारी टीम चौबीसों घंटे राहत कार्य में जुटी रहेगी।”
गांव-गांव में बाढ़ पीड़ितों की आवाज बन चुके विजय सम्राट का यह मानवीय पहल अब जिले में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
एक तरफ सरकारी उदासीनता, दूसरी तरफ जनता की सेवा में जुटे विधायक विजय सम्राट – यही है असली जनसेवक की पहचान!

Post a Comment
0Comments