ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, हसनगंज रेलवे गुमटी के पास हादसा – पुलिस जांच में जुटी, शव की पहचान अब तक अज्ञात,

Dharmendra Kumar
By -
0
शेखपुरा। गया–किऊल रेलखंड पर हसनगंज रेलवे गुमटी के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और नगर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, शेखपुरा भेज दिया गया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना दी है ताकि शव की शिनाख्त जल्द से जल्द हो सके। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)