दोनों विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशियों ने किया नामांकन,रणधीर कुमार सोनी शेखपुरा से,डॉ. पुष्पांजय कुमार बरबीघा से मैदान में।

Dharmendra Kumar
By -
0
शेखपुरा। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जदयू ने गुरुवार को अपने दोनों उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू पार्टी उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी डॉ. पुष्पांजय कुमार ने अपना नामांकन कराया।बरबीघा में नामांकन के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
 मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी और नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी मौजूद रहे। समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही और जदयू जिंदाबाद के नारों से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा।इस अवसर पर शेखपुरा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि उन्होंने दो कार्यकाल तक जनता की सेवा की है। वर्ष 2020 के चुनाव में हार के बावजूद जनता का स्नेह बरकरार रहा। उन्होंने कहा कि यदि इस बार जनता ने दोबारा विश्वास जताया, तो अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे और हर खेत तक पानी पहुंचाने का संकल्प दोहराया।वहीं बरबीघा विधानसभा के उम्मीदवार डॉ. पुष्पांजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। 
उन्होंने युवाओं, किसानों और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर काम करने की बात कही।नामांकन के मौके पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि जनता के सहयोग से एक बार फिर बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. पुष्पांजय कुमार पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है, और गठबंधन के सभी दल एकजुट होकर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।जदयू के दोनों उम्मीदवारों के नामांकन से शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)