जदयू विधायक निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव चुनाव,

Dharmendra Kumar
By -
0

शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार का जदयू से टिकट कट गया है।विधायक का टिकट कटने के बाद विधायक के समर्थकों में रोष देखा जा रहा है।जदयू से टिकट काटने के बाद विधायक आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें विधायक सुदर्शन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पहुंच बैठक में शामिल हुए।इस दौरान उनके समर्थकों ने विधायक सुदर्शन को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने की अपील किया है।
उनके समर्थक अपने दादा दिवंगत सांसद राजो सिंह की तरह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर से बिहार विधानसभा चुनाव भेजने की बात कही है।जबकि विधायक सुदर्शन ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का फैसला मेरे खिलाफ आया है।इसमें कुछ ज्यादा तो नहीं बोला लेकिन अपने समर्थकों के साथ बैठक किए जाने की बात कही और लोगो के आशीर्वाद स्नेह और लोगो के मत के बाद अंतिम निर्णय लेने की बात कही।जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के सवाल पर अभी लोगो के निर्णय के बाद की बात कही है।

 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)