शेखपुरा। अरियरी प्रखंड क्षेत्र के भोजडीह गांव में सरकारी भूमि पर बने आवासों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए जाने के बाद चौधरी टोला में रहने वाले ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड के बीच घर तोड़े जाने की आशंका से आक्रोशित एवं चिंतित ग्रामीणों ने शेखपुरा समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा और कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।आवेदन देने पहुंचे ग्रामीणों में जितनी देवी, उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि वे लोग कई वर्षों से उक्त स्थल पर निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं। ऐसे में भीषण ठंड के मौसम में अचानक घर हटाने का नोटिस मिलना उनके लिए गंभीर संकट बन गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनके घर तोड़े गए तो कड़ाके की ठंड में उनके सामने रहने की भारी समस्या खड़ी हो जाएगी और वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने अथवा वैकल्पिक आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।

Post a Comment
0Comments