बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर प्रशासन द्वारा चलाया जायेगा विशेष अभियान,

Dharmendra Kumar
By -
0

शेखपुरा, जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर अब प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। खासकर,शहर में टेम्पो व ई रिक्शा चलाने वाले नाबालिग चालकों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। सोमवार को यातायात थाना का निरिक्षण करने पहुंचे मुंगेर डीआईजी राकेश कुमार नें यातायात थाना के पदाधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। डीआईजी राकेश कुमार ने यातायात थाना का निरीक्षण करने के दौरान संचिका संधारण, केस डिस्पोजल सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए गये,डीआईजी राकेश कुमार नें मिडियाकर्मियों को बताया कि ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। 
जिससे लोग जरुरत पड़ने पर ही वाहन चलायें। डीआईजी ने कहा कि जिला में दुर्घटना वाले संभावित जगहों को ब्लैक स्पॉट के रुप में चिन्हित किया जाता है। जिला में सबसे अधिक शेखपुरा-चेवाड़ा रोड में छह जगह ब्लैक स्पांट में चिन्हित है। ऐसे ब्लैक स्पॉट पर वाहन की रफ्तार में कमी लाने को लेकर डीआईजी ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जगहों पर पुलिस के द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। डीआईजी ने यातायात थाना के कार्यो की सराहणा करते हुए कहा कि अबतक थाना के द्वारा दो करोड़ 40 लाख रुपया जुर्माना के रुप में बसूला गया है। वही यातायात थाना मे सरकार की ओर से डीएसपी की भी तैनाती की गई है। यातायात थाना के डीएसपी के रुप में विलास पासवान ने पदभार संभाला है। इस मौके पर एसपी बलिराम कुमार चैधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)