शेखपुरा,पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने विपक्ष पर देश के विभिन्न हिस्सों में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शेखपुरा में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा विपक्ष के नेता सत्ता की भूख में अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
तथा सत्ता हथियाने के लिए देश में झूठ व भ्रम फैलाकर अराजकता फैलाने का षड्यंत्र करता रहता है। उन्होने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत के साथ राज्य और देश का विकास कर रही है। उन्होने राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के वोट चोरी के आरोप भी लोगों को भड़काने वाला षडयंत्र बताया।
Post a Comment
0Comments